जबलपुर, 26 जुलाई | प्रथम टुडे
थाना अधारताल क्षेत्र में एक वृद्धा के गले से झपट्टा मारकर मंगलसूत्र छीनने वाले दो युवक ज्यादा देर तक पुलिस की पकड़ से बाहर नहीं रह सके। घटना के महज 8 घंटे के भीतर अधारताल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, पीड़िता श्रीमती पार्वती विश्वकर्मा (60 वर्ष), निवासी पुराना कंचनपुर, जो संजय नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 15 में कार्यकर्ता हैं, रोज की तरह 25 जुलाई की सुबह 10:30 बजे अपने घर से आंगनवाड़ी के लिए निकली थीं। जब वह करीब 11:10 बजे पुनीत नगर के पास पावर हाउस से आगे पहुंचीं, तभी काले रंग की मोटरसाइकिल में सवार दो युवकों ने पीछे से आकर उनके गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र झपट्टा मारकर लूट लिया और संजय नगर की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। अधारताल थाना प्रभारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों और तकनीकी निगरानी की मदद से आरोपियों की पहचान की।
पुलिस की मुस्तैदी लाई रंग
घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा, जिसमें आरोपी मोटरसाइकिल पर भागते नजर आए। फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू की गई और मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संजय नगर और उससे सटे क्षेत्रों में दबिश दी गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को शाम तक हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उन्होंने ही झपट्टा मारकर वृद्धा से मंगलसूत्र लूटा था।
जब्त सामान और आरोपियों की पहचान
पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़िता का करीब 8 ग्राम वजनी सोने का मंगलसूत्र और काली रंग की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों की उम्र 18 और 19 वर्ष के बीच बताई जा रही है और दोनों स्थानीय निवासी हैं। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।
विवेचना जारी, अन्य वारदातों से जोड़ने की कोशिश
थाना अधारताल में आरोपियों के विरुद्ध धारा 392 भारतीय दंड संहिता (लूटपाट) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि ये युवक पहले भी इस तरह की वारदातों में शामिल रहे हैं। अन्य थानों से भी उनके खिलाफ अपराधों की जानकारी मांगी गई है।

No comments:
Post a Comment