प्रथम टुडे जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/जोन-4 अंजना तिवारी तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना बरगी की टीम ने एक आरोपी को 60 लीटर कच्ची शराब सहित रंगे हाथ पकड़ा है।
थाना प्रभारी बरगी जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि 28 जुलाई की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डीलक्स मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर मंगेली ब्रिज के पास खड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। मंगेली ब्रिज के लिंक रोड पर एक मोटरसाइकिल खड़ी दिखी। पुलिस को देखते ही चालक भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक बर्मन (28 वर्ष), निवासी समद पिपरिया बरगी बताया। मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर दो बोरे बंधे थे जिनमें 30 लीटर की प्लास्टिक की केन और दो कुप्पे रखे मिले। जांच में कुल लगभग 60 लीटर कच्ची शराब मिली जिसकी कीमत करीब 6 हजार रुपये आंकी गई। आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब और बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गई।
प्रधान आरक्षक रूपनारायण दुबे और आरक्षक सुधीर की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment