जबलपुर के रॉयल क्राउन स्पा सेंटर का मामला, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप
प्रथम टुडे जबलपुर।
विजयनगर क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से कथित दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे मैनेजर की नौकरी का झांसा देकर स्पा सेंटर में बुलाया और फिर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आरोपित पर जान से मारने की धमकी देने और देह व्यापार में जबरन धकेलने का भी आरोप है।
नरसिंहपुर से आई थी नौकरी की तलाश में
पीड़िता के अनुसार वह नरसिंहपुर जिले की रहने वाली है। पति की मृत्यु के बाद वह अपने बच्चे की जिम्मेदारी के चलते जबलपुर में नौकरी की तलाश में आई थी। यहीं उसकी मुलाकात आशुतोष पांडे नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को अधिवक्ता और भाजपा से जुड़ा नेता बताते हुए विश्वास में लिया।
महिला के मुताबिक, आरोपी ने उसे रॉयल क्राउन स्पा सेंटर (भारत गैस एजेंसी, विजयनगर के ऊपर स्थित) में मैनेजर की नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया और 8 हजार रुपये मासिक वेतन का प्रस्ताव दिया। दो-तीन दिन काम के बाद आरोपी ने उसे मसाज कार्य दिखाने के बहाने एक केबिन में ले जाकर उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया।
दोस्तों को भी लाता रहा, जबरन देह व्यापार का आरोप
महिला का कहना है कि इसके बाद आरोपी लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। वह अपने दोस्तों को भी सेंटर पर लेकर आता था और उनके साथ भी गलत कार्य करने को मजबूर करता था। पीड़िता के अनुसार, आरोपी की कुछ साथी दिल्ली से आते थे , जिन्होंने इस कथित गिरोह में भूमिका निभाई।
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने जबरन उसे देह व्यापार में धकेल दिया और विरोध करने पर धमकाया कि वह एक वकील और प्रभावशाली व्यक्ति है—उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पीड़िता का एक बेटा कैंसर से पीड़ित है, जिसकी वजह से वह आर्थिक रूप से भी काफी परेशान है।
शहर के स्पा सेंटरों पर उठते सवाल
इस घटना ने जबलपुर में चल रहे स्पा सेंटरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के कई इलाकों में संचालित स्पा सेंटरों में मसाज की आड़ में देह व्यापार जैसी गतिविधियों की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन इन पर ठोस कार्रवाई न होने से ऐसे मामलों को बढ़ावा मिल रहा है।
शिकायत के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment