टावर से बैटरियां चुराने वाला युवक पकड़ाया, 5 लाख कीमती 46 बैटरियां और चार्जर बरामद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, July 8, 2025

टावर से बैटरियां चुराने वाला युवक पकड़ाया, 5 लाख कीमती 46 बैटरियां और चार्जर बरामद

 


जबलपुर | प्रथम टुडे
जिले में बीएसएनएल टावर से बैटरियां चोरी करने वाले एक युवक को हनुमानताल पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के पास से कुल 46 बैटरियां और 6 बैटरी चार्जर, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में चल रहे अवैध कारोबार और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक (गोहलपुर) सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना हनुमानताल पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया।

बाबा टोला मैदान से पकड़ा गया आरोपी

थाना प्रभारी धीरज राज ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 जुलाई 2025 की रात उपनिरीक्षक कनक सिंह बघेल अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बाबा टोला मैदान में एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इस्लाम उर्फ शेरू, पिता अब्दुल कलाम, उम्र 20 वर्ष, निवासी बाबा टोला हनुमानताल बताया।

युवक के पास मौजूद तिरपाल के नीचे कुछ भारी सामान छिपाकर रखा गया था। जब तिरपाल हटाकर जांच की गई, तो वहां से मोटे साइज की 22, पतले साइज की 24 बैटरियां और बड़े साइज के 4, छोटे साइज के 2 चार्जर मिले। पूछताछ करने पर उसने बताया कि ये बैटरियां उसने मंडला रोड स्थित बीएसएनएल टावर से चोरी की थीं, जिन्हें बेचने के इरादे से मैदान में छिपाकर रखा था।

बीएनएसएस की धाराओं में अपराध दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 35(1)(ड) बीएनएसएस एवं 303(2) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बैटरियों के असली मालिकों की तलाश की जा रही है।


No comments:

Post a Comment