सोमवार, 07 जुलाई 2025 | जबलपुर | प्रथम टुडे
रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना (बरगी बांध) का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण सोमवार शाम 4 बजे बांध के चार और स्पिलवे गेट खोले जाएंगे। जल प्रवाह की निकासी दर को वर्तमान 52,195 क्यूसेक से बढ़ाकर 1,78,023 क्यूसेक किया जाएगा।
बांध प्रशासन के अनुसार, कैचमेंट एरिया में बीते 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण बांध में पानी की आवक तेज़ हो गई है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। नर्मदा जल संसाधन विभाग ने जानकारी दी कि शाम 4 बजे तक सभी 13 गेट औसतन 3.11 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिए जाएंगे, जिससे पानी की तीव्र निकासी सुनिश्चित की जा सके।
प्रशासन की अपील:
बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा नदी के जल स्तर में तेज़ी से वृद्धि हो सकती है। इसको देखते हुए बांध प्रशासन एवं जिला प्रशासन ने निचले इलाकों के रहवासियों और नर्मदा तटों पर जाने वाले श्रद्धालुओं, मछुआरों तथा आमजनों से नदी तटों और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।
स्थिति पर नजर:
बरगी डैम कंट्रोल रूम लगातार जलस्तर और जलप्रवाह पर नज़र बनाए हुए है। यदि बारिश का दौर जारी रहा, तो और भी गेट खोले जा सकते हैं। आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क कर दिया गया है।
न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहें — प्रथम टुडे
“सच की बात, सबके साथ”

No comments:
Post a Comment