प्रथम टुडे जबलपुर।
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर शहर में अवैध नशीले पदार्थों, शराब की तस्करी और नशीले इंजेक्शन के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और खमरिया थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से 32 इंजेक्शन बरामद किए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष कुमार साहू और उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदय भान बागरी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम की भूमिका अहम रही।
थाना प्रभारी खमरिया सरोजनी टोप्पो ने बताया कि 16 जुलाई की शाम क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बापूनगर नाला, खेरमाई मंदिर के पास एक युवक नशे के इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और खमरिया थाना पुलिस की टीम ने दबिश दी। मौके से पन्नी में इंजेक्शन लिए एक युवक भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शानू श्रीपाल (24), निवासी बापूनगर रांझी बताया। तलाशी में उसके पास से 16 इंजेक्शन फेनेरमाइन मेलियेट और 16 इंजेक्शन ब्यूप्रेनॉर्फिन मिले। कुल 32 नशीले इंजेक्शन जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट और 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अहम भूमिका – आरोपी को पकड़ने में क्राइम ब्रांच टीम के एएसआई संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल और खमरिया थाना के एएसआई गोवर्धन ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment