छीने हुए 3300 रुपये, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त
प्रथम टुडे जबलपुर।
थाना गोराबाजार में अभय यादव (उम्र 34 वर्ष), निवासी बर्नस्टेट कंपनी, छुई खदान मंदिर के सामने सिविल लाइन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ऑटो चलाता है।
विगत दिवस लगभग 5 बजे वह सवारी बैठाकर बरेला से जबलपुर आ रहा था। बरेला कैनाल के पास एक मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात युवक (उम्र 25-30 वर्ष) उसकी ऑटो की सवारी से कुछ कहासुनी कर रहे थे। उसने तीनों को मना किया और गोराबाजार की ओर आने लगा।
जैसे ही वह डॉल्फिन होटल के पास पहुंचा, तीनों युवकों ने मोटरसाइकिल ऑटो के सामने लगाकर उसे रोका और गाली-गलौज करते हुए ऑटो से बाहर खींचकर हाथ-मुक्कों और सड़क पर पड़े पत्थर से उसकी पिटाई की। इसी दौरान कुछ राहगीरों ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए।
मामला दर्ज और जांच
शिकायत के आधार पर थाना गोराबाजार में धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान अभय यादव व अन्य साक्षियों के बयान दर्ज किए गए, जिसमें अभय ने बताया कि मारपीट के दौरान एक आरोपी उसका पर्स (जिसमें 5300 रुपये थे) और मोबाइल फोन छीनकर ले गया। बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकरण में लूट की धारा 309 बीएनएस बढ़ाई गई।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक जबलपुर संपत उपाध्याय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आदेश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 अंजना तिवारी तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच और थाना गोराबाजार की टीम गठित की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों में मीत झारिया (उम्र 19 वर्ष), शेख ताहिर (उम्र 18 वर्ष) और सचिन कोल (उम्र 19 वर्ष), सभी निवासी पानी की टंकी के पास, बिग बाजार, ग्वारीघाट शामिल हैं।
पूछताछ में तीनों ने डॉल्फिन होटल के पास ऑटो चालक से मारपीट कर पर्स और मोबाइल छीनने की बात स्वीकार की। मीत ने छीने हुए पैसों में से 3300 रुपये अपने पास रखना और 1000-1000 रुपये शेख ताहिर एवं सचिन कोल को देना बताया।
पुलिस ने मीत झारिया से छीना हुआ पर्स और 3300 रुपये, शेख ताहिर से रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी गोराबाजार रमन सिंह मरकाम, थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक सत्यसेन, वीरेन्द्र, मन्नू सिंह, आरक्षक अजीत, त्रिलोक पारधी, राजेश मात्रे, विनय, डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, थाना गोराबाजार के सहायक उप निरीक्षक भोला प्रसाद मरावी, सोनू सिंह, महेश परते, नितिन मिश्रा, प्रधान आरक्षक राधेलाल, जय प्रकाश, धर्मेन्द्र, आरक्षक शैलेन्द्र, मिथुन, संतलाल, खेमचंद और महिला आरक्षक रेशमी की अहम भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment