पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था केस, क्राइम ब्रांच-साइबर सेल के साथ विजयनगर थाने की टीम की तकनीकी मेहनत लाई रंग
प्रथम टुडे जबलपुर।
विजय नगर और गोराबाजार थाना क्षेत्रों में हुई 4 सूने मकानों की बड़ी चोरी की गुत्थी पुलिस ने तकनीकी सहयोग और सतत निगरानी से सुलझा ली है। पुलिस ने चार शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 25 लाख रुपये कीमती हीरे, सोने-चांदी के आभूषण, नकद 4 हजार रुपये, फॉरेन करेंसी (डॉलर, रियाल, दिरहम) के 10 नोट, एक्सिस कार, 2 सूटकेस और 2 बैग जब्त किए हैं।
100 से 150 सीसी टीवी फुटेज खंगाले गए
पुलिस सूत्रों की माने तो इस पूरे प्रकरण को पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने व्यक्तिगत रूप से गंभीरता से लिया और इसे चुनौती के रूप में लेते हुए क्राइम ब्रांच, थाना विजय नगर और साइबर सेल को संयुक्त रूप से तकनीकी और मैदानी स्तर पर जांच करने के निर्देश दिए थे।
सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम ने करीब 100 से 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्धों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले और संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। साइबर सेल ने लोकेशन ट्रेसिंग और डिजिटल सुरागों से मदद पहुंचाई, वहीं क्राइम ब्रांच और विजयनगर थाना टीम ने लगातार निगरानी और दबिश देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी –
चारों आरोपी पुराने अपराधी निकले हैं, जो वारदात के बाद शहर छोड़ देते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
विकास रजक उर्फ विक्की (निवासी न्यू ग्रीन सिटी, माढ़ोताल),
महेन्द्र पटेल उर्फ पिलई उर्फ राहुल (निवासी संजय नगर, आधारताल),
जितेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ जितू (निवासी बढ़ई मोहल्ला, बेलबाग),
प्रदीप विश्वकर्मा उर्फ दीपू (निवासी राजीव गांधी नगर, चेरीताल)।
इन चारों के कब्जे से पुलिस ने जप्त किए समान
डायमंड हार, 1 पेंडिल, सोने के 2 हार, 4 कंगन, 13 अंगूठियां, 11 टॉप्स, 3 सिक्के, लॉकेट, मोतीहार, चांदी की 2 जोड़ी पायल, 3 जोड़ बिछिया, कंगन, चूड़ी, अंगूठियां,नगद ₹4000,फॉरेन करेंसी (अमेरिकन डॉलर, रियाल, दिरहम) के 10 नोट,एक्सिस कार (MP 20 ZW 1242) 2 सूटकेस और 2 बैग जब्त किए।
तकनीकी टीम की भूमिका रही महत्वपूर्ण:
इस खुलासे में विशेष योगदान रहा –
क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेष मिश्रा एवं उनकी टीम:
सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जघेला, आरक्षक मन्नू सिंह, सत्य सेन, राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मात्रे
विजयनगर थाना प्रभारी श्री वीरेन्द्र सिंह पंवार एवं टीम:
उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, नेतराम चौधरी, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र रघुवंशी, सुधीर उमरे, प्रकाश चंद, वीरेन्द्र सिंह चौहान, मनीष बैरागी, सुरेश दुबे, सतीश तिवारी, प्रमोद शमी, आरक्षक आदित्य विक्रम, रूपेश, विनीत, संतोष, दिलीप, सत्यम पटेल, सुदीप ठाकुर, ओम उपाध्याय, महिला आरक्षक पूजा मेहरा
साइबर सेल:
सहायक उप निरीक्षक कपूर सिंह, आरक्षक अजय सिंह
डीएसबी: सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह
तकनीकी विश्लेषण:
सीसीटीवी विश्लेषण - पूनम श्रीवास,
फिंगर प्रिंट – अखिलेश चौकसे,
सर्च/फोटोग्राफी – नीरज डेहरिया, नीरज उपाध्याय
यह खुलासा पुलिस की टीमवर्क, तकनीकी दक्षता और सघन निगरानी प्रणाली का परिणाम है, जिससे शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।

No comments:
Post a Comment