जबलपुर में 21 जुलाई को ‘संस्कार कांवड़ यात्रा’, स्कूलों में रहेगा अवकाश - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, July 19, 2025

जबलपुर में 21 जुलाई को ‘संस्कार कांवड़ यात्रा’, स्कूलों में रहेगा अवकाश

 

 प्रथम टुडे जबलपुर। 

शहर में सोमवार, 21 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी ‘संस्कार कांवड़ यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। कांवड़ यात्रा का शुभारंभ सिद्धघाट ग्वारीघाट से होगा, जो रामपुर चौक, गोरखपुर, शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती, मालवीय चौक, लार्डगंज, बड़ा फुहारी, कमानिया, सराफा, लकड़गंज, बेलबाग, घमापुर, शीतलामाई, कांचघर, सतपुला, गोकलपुर, रांझी, खमरिया स्टेट होते हुए लगभग 35 किलोमीटर की यात्रा कर मटामर पहाड़ी स्थित भगवान नर्मदेश्वर भोलेनाथ मंदिर, कैलाशधाम पहुंचेगी।

इस भव्य कांवड़ यात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। यात्रा के चलते शहर में यातायात प्रभावित रहेगा। विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने आदेश जारी किया है कि 21 जुलाई को जबलपुर नगर निगम क्षेत्र और मटामर स्थित सभी शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में अवकाश रहेगा।

अतिरिक्त कक्षाएं होंगी आयोजित
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर की जाएगी।

शाम को शाही सवारी
संस्कार कांवड़ यात्रा के साथ ही शाम को गुप्तेश्वर मंदिर से भोले बाबा की शाही सवारी भी निकलेगी, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

No comments:

Post a Comment