पंचायत चुनाव की रंजिश में भिड़े दो पक्ष, थाना के सामने लाठी-डंडे चले, 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, July 22, 2025

पंचायत चुनाव की रंजिश में भिड़े दो पक्ष, थाना के सामने लाठी-डंडे चले, 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 


पन्ना समाचार – प्रथम टुडे ब्यूरो एम एम शर्मा 

अमानगंज थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव की पुरानी रंजिश रविवार देर रात हिंसा में बदल गई। मामला उस समय बिगड़ गया जब थाना परिसर के सामने ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर सोमवार 21 जुलाई की शाम तकरीबन 4 बजे पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ बलवा और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

ग्राम गौरा निवासी मुकेश कुमार पाठक (37) पिता जुगल किशोर पाठक ने पुलिस को शिकायत दी कि रविवार की रात वह अपने साथी प्रदीप अवस्थी और भूपेंद्र सिंह के साथ भाटे स्थित हनुमान मंदिर से लौट रहा था। इसी दौरान उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया। उसी वक्त मंगू पाठक और प्रमोद पाठक मौके पर पहुंचे और सरपंची चुनाव को लेकर अपशब्द कहने लगे। विरोध करने पर दोनों ने बेसबॉल के डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

मुकेश ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के लिए जैसे ही वह थाना आया, उसके साथियों को जानकारी लगी कि मंगू और प्रमोद भी थाने के सामने खड़े हैं। इसके बाद मुकेश के समर्थक थाने पहुंचे और मंगू पाठक पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट शुरू हो गई। मौके की नजाकत देखते हुए पुलिस तुरंत सक्रिय हुई और दोनों पक्षों को शांत कराया।

दूसरे पक्ष की शिकायत

इसी मामले में मंगू उर्फ वरुण पाठक (41) पिता लक्ष्मण पाठक निवासी गौरा ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मंगू का आरोप है कि मुकेश पाठक उससे पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक रंजिश रखता है। उसने बताया कि सत्यम पैलेस अमानगंज के पास उसकी जेसीबी खड़ी थी। वहां मुकेश पाठक उसके ड्राइवर से बात कर रहा था और कह रहा था कि ‘मंगू पाठक की जेसीबी गौरा गांव में दिखाई नहीं देनी चाहिए’।

मंगू ने जब मुकेश से इस बारे में बात की तो वह गाली-गलौज करने लगा। मंगू ने फोन पर चंदन पाठक, शैलू रेले, प्रमोद पाठक और अभिषेक द्विवेदी को बुलाया। जब वे लोग रिपोर्ट दर्ज कराने थाना जा रहे थे, तभी साई मंडपम के पास प्रदीप अवस्थी (अमानगंज), रिषभ पाठक, अमित पाठक, सचिन पाठक, भूरा उर्फ केशव पाठक, जान प्रकाश पाठक, जुगल पाठक, प्रकाश पाठक, ओमकार पाठक (सभी निवासी गौरा), अशोक मिश्रा, परषोत्तम तिवारी, दीपक तिवारी, राहुल तिवारी (निवासी गुनौर) ने मिलकर उन पर लाठी-डंडों और घूसों से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी नाक से खून बहने लगा।

पुलिस की कार्रवाई

अमानगंज थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है। कुल 14 लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि थाने के सामने हुई यह घटना गंभीर है और इसमें शामिल सभी आरोपियों की भूमिका की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।क



No comments:

Post a Comment