पन्ना समाचार – प्रथम टुडे ब्यूरो (एम.एम. शर्मा)
पन्ना।
अजयगढ़ तहसील अंतर्गत पैरहा-जैतुपुर मुख्य मार्ग पर प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य जारी है। इसी बीच, गटना निवासी रामलाल अहिरवार पिता फुलिया अहिरवार द्वारा मुख्य मार्ग के बीच सड़क खोदकर तारबाड़ी लगाकर अवैध रूप से रास्ता बंद कर दिया गया है। इस वजह से पिछले एक माह से दर्जन भर से अधिक ग्रामों के लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित है।
ग्रामीणों की परेशानी
ग्रामीणों ने बताया कि पैदल लोग किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन वाहनों का आना-जाना पूरी तरह रुक गया है। आपातकालीन स्थिति में 108 एंबुलेंस, डायल 100 या अन्य इमरजेंसी वाहन पहुंचना मुश्किल हो गया है। रास्ता बंद होने से 6 गांवों के बच्चों का स्कूल जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।
60-70 साल पुराना मार्ग
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग पिछले 60-70 वर्षों से खुला हुआ है और आज तक किसी ने इसे अवरुद्ध नहीं किया। ग्राम पंचायत जैतुपुर ने इस रोड का मुरमीकरण भी कराया था। अचानक इस तरह से तारबाड़ी लगाकर मार्ग बंद करना अवैध और असंवेदनशील है।
प्रशासन उदासीन
ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर दो बार राजस्व विभाग और प्रशासन को आवेदन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही रास्ता नहीं खोला गया तो कभी भी बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से लगाई गई तारबाड़ी को तुरंत हटाया जाए और मार्ग को पुनः सुचारू किया जाए।
पन्ना ब्यूरो, प्रथम टुडे
क्या चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए 5-6 शब्दों की एक दमदार हेडलाइन और Instagram/Facebook के लिए 3 लाइन की शॉर्ट पोस्ट भी बना दूं?

No comments:
Post a Comment