[1/6, 11:31] Anurag Dixit:
प्रथम टुडे जबलपुर
जिले में सट्टा कारोबार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा की अगुवाई में सट्टेबाजों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
इसी क्रम में बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में सट्टा चला रहे दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेलखेड़ा बाजार में खुलेआम सट्टा खेला जा रहा है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम मौके पर पहुंची।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने संतोष सिंह (36 वर्ष), पिता सिंह, निवासी पांडा दीवाला मोहल्ला, बेलखेड़ा,मनोज सिंह (28 वर्ष), पिता टाबल सिंह, निवासी पांडा दीवाला, थाना बेलखेड़ा
को सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया
निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से
16,480 रुपए नगद सट्टे के हिसाब-किताब की दो कॉपियां एक डॉट पेन बरामद किया गया है।
पूरी कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को थाना बेलखेड़ा के सुपुर्द किया गया, जहां उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की लगातार कार्रवाई से सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट: अनुराग दीक्षित, प्रथम टुडे


No comments:
Post a Comment