अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय की कांबिंग गस्त अभियान - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, June 1, 2025

अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय की कांबिंग गस्त अभियान

 [

304 वारंट तामील, अवैध शराब व हथियारों के साथ 26 आरोपी गिरफ्तार, 592 पुलिसकर्मी 81 टीमों में शामिल

1/6, 14:55] Anurag Dixit: 

प्रथम टुडे जबलपुर :-- पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है। इसी क्रम में लंबित वारंटों की तामीली एवं मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए कांबिंग गस्त के आदेश दिए गए।

दिनांक 31-5-25 की शाम 5 बजे से 1-6-25 की रात्रि 2 बजे तक चलाए गए इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-2) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/अपराध) सोनाली दुबे, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी, एवं समस्त थाना प्रभारियों की मौजूदगी में कांबिंग गस्त की गई।

अभियान के दौरान 81 टीमों का गठन किया गया, जिनमें कुल 592 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। टीमों ने दबिश देकर 121 गैर म्यादी वारंट, 120 गिरफ्तारी वारंट और 63 जमानती वारंट तामील किए।

इस दौरान चाकू लेकर घूम रहे 4 आरोपियों को पकड़ा गया और उनसे 4 चाकू जब्त किए गए।

अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर 39 लीटर कच्ची शराब और 79 पाव देशी/विदेशी शराब जब्त की गई।

इसके अतिरिक्त देर रात शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मुसाफिरखाना सहित प्रमुख स्थलों पर सक्रिय बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच-पड़ताल की गई।


No comments:

Post a Comment