[1/6, 18:17] Anurag Dixit:
प्रथम टुडे MP :-- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत बैतूल जिले में हुए विवाह समारोह में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें नवविवाहिता शादी के कुछ ही दिनों बाद पति के घर से नकदी और गहनों के साथ फरार हो गई। इस घटना ने न सिर्फ पीड़ित परिवार को सदमे में डाला है, बल्कि प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है।
दुल्हन बनकर गई और लुटेरी बनकर फरार
बैतूल जिले की भीमपुर तहसील के ग्राम चाटुपाड़ी निवासी युवक राहुल यादव ने 5 मई को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ग्राम सावलमेंढ़ा की युवती रुक्मणी से विवाह किया था। विवाह पूरी हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ, लेकिन शादी के महज 15 दिन बाद ही दुल्हन ने ऐसी चाल चली कि परिवार को जीवनभर का धोखा मिल गया।
राहुल के अनुसार, 20 मई को उसकी पत्नी अपने भांजे के साथ बाहर गई और फिर लौटकर नहीं आई। कॉल करने पर उसका फोन बंद मिला। बाद में पता चला कि वह घर से सोने-चांदी के जेवर, करीब 3 लाख रुपये नकद, और कीमती कपड़े लेकर फरार हो गई।
"सपनों की बहू निकली धोखेबाज"
इकलौते बेटे राहुल की शादी को लेकर परिवार में काफी उत्साह था। पिता ने बहू के स्वागत के लिए महीनों पहले तैयारी की थी। बहू के लिए कीमती गहने खरीदे गए और शादी धूमधाम से आयोजित की गई। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी। बहू के यूं धोखा देकर चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है।
प्पुलिसशं जांच में जुटी
घटना के बाद पीड़ित परिवार लगातार पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने जानकारी दी है कि, "मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

No comments:
Post a Comment