आधी रात को रतलाम पहुंचकर NIA की टीम ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, May 2, 2025

आधी रात को रतलाम पहुंचकर NIA की टीम ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार



Update [2/5, 12:24] Anurag Dixit pratham today

 प्रथम टुडे MP:--  रतलाम में एनआईए की टीम पहुंचने से हड़कंप मच गया। टीम के सदस्य आधी रात को रतलाम पहुंचे और तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। एनआईए उनसे पूछताछ कर रही है। तीनों का संबंध आतंकवादियों से बताया जा रहा है।

 आधी रात को पहुंची NIA की टीम

रतलाम में शुक्रवार को सुबह जब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी  की टीम के पहुंचने की खबर लगी तो हड़कंप मच गया। टीम आधी रात को पहुंची थी और उन्होंने शहर के तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी साथ थी। इन तीनों युवकों का कनेक्शन आतंकियों से बताया जा रहा है।

कुछ दिन पहले ही रतलाम पुलिस ने फिरोज खान नाम के आतंकी को पकड़ा था, वो काफी समय से फरार था और उस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। फिरोज जयपुर ब्लास्ट मास्टरमाइंड था और उसी मामले में वांटेड था। यह रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता थी।

जयपुर  हुए ब्लास्ट के मामले में वांटेड था फिरोज

इससे पहले दो अप्रैल को मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज खान को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। वो जयपुर बम ब्लास्ट  की घटना को 2022 में दोहराने की कोशिश करने वाले फरार आतंकी फिरोज खान को मध्यप्रदेश की रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिरोज एनआईए की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में भी शामिल था। फिरोज पुत्र फकीर मोहम्मद सब्जीवाला ईद के मौके पर रतलाम पहुंचा था। तभी आनंद कॉलोनी में रहने वाली अपनी बहन से मिलने गया। तभी इनपुट के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करके आतंकी को बहन के घर के बाहर निकलते ही पकड़ लिया था।

[2/5, 12:33] Anurag Dixit: G

No comments:

Post a Comment