प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज सैकड़ो की संख्या मेंजबलपुर जिले भर के पटवारीयों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच कर EOW के द्वारा पटवारी एवं तहसीलदार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया इस दौरान पटवारी संघ द्वारा एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से प्रमुख सचिव के नाम सौंपा गया
जिसमें पटवारी संघ के द्वारा मांग की गई की जब शिखा तिवारी पटवारी एवं तहसीलदार भारत स्वामी के विरुद्ध एफआईआर में त्रिस्तरी जांच कराई गई । जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया त्रुटि पूर्ण जांच तथा तथ्य के आधार पर जिओ व में एफआईआर दर्ज की गई है ।
इसलिए प्रमुख सचिव के द्वारा कलेक्टर के प्रतिवेदन पर एफ आई आर खारिज करने की पटवारी संघ द्वारा मांग की गई है । आज के प्रदर्शन मे जागेंद्र पिपरी, उपेंद्र सिंह बघेल, मुक्ता चौकसे, आनंद चौकसे, नरेंद्र यादव, मनीष राय, गायत्री आर्मो, विनीता नेमा, सहित जिले के समस्त पटवारी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment