date [2/5, 11:59] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर : --इस समय देखा जाए तो जहां एक और सोशल मीडिया के फायदे दिख रहे हैं तो वहीं इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं । जिसमें देखने आ रहा है कि बलात्कार के अधिकतर मामलों में अब सोशल मीडिया में दोस्ती और दोस्ती के लिए बनाए गए एप्स जिनके प्रति युवा वर्ग के साथ-साथ अब नाबालिक बच्चे भी इसका उपयोग कर रहे हैं । जिसके परिणाम भी देखने मिल रहे हैं और आए दिन पुलिस में जो शिकायतें मिल रही है उसमें अधिकतर में सोशल मीडिया मीडिया की भूमिका भी सामने आ रही है ।
ऐसा ही एक मामला जबलपुर के गढ़ा थाने में सामने आया है जिसमें एक नाबालिक युवती द्वारा स्नैपचैट पर मंडला के एक युवक से दोस्ती की गई थी । जिसमें युवक ने युवती को मंडल बुलवाया और अपने दोस्त के साथ में मिलकर लगातार चार दिन तक करता बलात्कार करता रहा ।
यह पूरा मामला - गढ़ा थाने में विगत दिवस एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई की उसकी दोस्ती मंडला निवासी राजन से स्नैपचैट पर हुई थी । इसके बाद राजन द्वारा उससे फोन नंबर लेकर उसे मंडल बुलाया और अपने दोस्त के घर में रखकर लगातार चार दिन तक उसके साथ बलात्कार करता रहा । लड़की किसी तरह वहां से निकाल कर जबलपुर पहुंची और उसने गढ़ा थाने पहुंचकर बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है । युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है इसी के साथ पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेते हुए इस पूरे प्रकरण में युवकों को गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं ।
No comments:
Post a Comment