दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा अस्पताल और बीमार दुल्हन को गोदी में लेकर लगाए फेरे - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, May 2, 2025

दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा अस्पताल और बीमार दुल्हन को गोदी में लेकर लगाए फेरे




Update [2/5, 09:29] Anurag Dixit pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  राजगढ़ में अक्षय तृतीया में शादी का मुहूर्त में एक अनोखी शादी सामने आई है जिसमें दूल्हा जब बारात लेकर अस्पताल पहुंचा और बीमार दुल्हन को गोद में लेकर लगाए फेरे, इस शादी को लोगों की शुभकामनाओं के साथ सरहना भी मिली । इसका भी कारण यह है कि इस मुहूर्त में शादी नहीं होती, 2 साल बाद शादी का मुहूर्त था ।

आदित्य नाम के दूल्हेहोनी थी शादी

नंदनी नाम की दुल्हन की शादी आदित्य नाम के दूल्हे से होनी थी. शादी से पहले नंदनी बीमार हो गई. अगर उस दिन शादी नहीं होती, तो दो साल तक कोई मुहूर्त नहीं था. इसी वजह से दूल्हे ने अस्पताल में शादी करने का फैसला लिया. यह शादी ब्यावरा के पंजाबी नर्सिंग होम में हुई.

दरअसल, ब्यावरा के परमसिटी कॉलोनी के रहने वाले जगदीश सिंह सिकरवार के भांजे आदित्य सिंह की शादी कुंभराज की रहने वाली स्वर्गीय बलवीर सिंह सौलंकी की बेटी नंदनी से तय हुई थी. शादी 1 मई को अक्षय तृतीया के दिन कुंभराज के पास पुरषोत्तमपुरा गांव में होनी थी. मगर, शादी से 5 दिन पहले ही दुल्हन नंदनी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें 24 अप्रैल को ब्यावरा शहर के पंजाबी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

डॉक्टर जेके पंजाबी ने बताया कि नंदनी की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी. जब परिवार वालों ने अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में ही शादी करने की बात की, तो डॉक्टर ने कहा कि दुल्हन ज्यादा देर तक बैठ नहीं सकती. इसके बाद परिवार वालों ने डॉक्टर से सलाह करके हॉस्पिटल में ही शादी करने का फैसला किया.

ऐसे हुई धूमधाम से शादी

बुधवार की रात को दूल्हा आदित्य अपनी दुल्हन से शादी करने के लिए बैंड बाजे के साथ अस्पताल पहुंचा. वह घोड़ी पर चढ़ा हुआ था और बैंड बाजे बज रहे थे. हॉस्पिटल में ही सबके सामने वैदिक मंत्रों के साथ शादी की सभी रस्में पूरी की गईं. शादी के दौरान दुल्हन नंदनी की चलने की हालत नहीं थी. इसलिए दूल्हे आदित्य ने हॉस्पिटल में सजाए गए मंडप के बीच दुल्हन को गोद में उठाकर ही 7 फेरे लिए. दुल्हन की मांग भरी और मंगलसूत्र भी पहनाया.


No comments:

Post a Comment