Update [2/5, 08:37] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे rastriy :-- पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर अलर्ट मोड पर आई सुरक्षा एजेंसियों ने वहां से एक पाक जासूस को दबोचा है. पकड़ा गया पठान खान भारत में रहकर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था. वह पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है. राजस्थान इंटेलीजेंस ने पठान खान को जैसलमेर से गिरफ्तार किया है. राजस्थान इंटेलीजेंस का दावा है पठान खान 2013 में पाकिस्तान गया था. वह तब ISI के हैंडलर्स के संपर्क में आया था. पठान खान ने रुपयों के लालच में आकर पाकिस्तान में जासूसी की ट्रेनिंग ली थी.
ISI ने उपलब्ध कराई थी सिम
सूत्रों के अनुसार पठान खान की जैसलमेर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर जीरो आरडी मोहनगढ़ में संदिग्ध गतिविधियां पाई गई थी. वह इंटरनेशनल बॉर्डर के पास हो रही भारतीय सेना के मूवमेंट की जानकारी आईएसआई को दे रहा था. पाकिस्तान की ISI की तरफ से उसे जासूसी के लिये मोबाइल फोन सिम उपलब्ध करवाई गई थी.
सोशल मिडिया से जानकारी उपलब्ध करा रहा था
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हैंडलर्स से मुलाकात के बाद वह सोशल मीडिया के जरिये आईएसआई को सामरिक महत्व की सूचना उपलब्ध करवा रहा था. पठान खान जैसलमेर के मोहनगढ़ का रहने वाला है. सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुटी हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी है कि वह कितनी खुफिया जानकारियां पाकिस्तानी एजेंसी को उपलब्ध करवा चुका था. पाकिस्तान में उसके संपर्क और कहां-कहां हैं?
भारत-पाक बॉर्डर में हाई अलर्ट जारी
पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाक बॉर्डर और इससे सटे सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया हुआ है. बॉर्डर पर बीएसएफ, सैन्य और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की आवाजाही बढ़ी हुई है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान यहां चप्पे-चप्पे की कड़ी निगरानी कर रहे हैं. ऐसे में पाक जासूस के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और भी सतर्क हो गई हैं. संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
No comments:
Post a Comment