चिकन खरीदने गए युवक पर दुकानदार ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर — पनागर थाना क्षेत्र की घटना - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, May 30, 2025

चिकन खरीदने गए युवक पर दुकानदार ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर — पनागर थाना क्षेत्र की घटना

 


[30/5, 17:11] Anurag Dixit: 

 प्रथम टुडे जबलपुर : पनागर थाना अंतर्गत आगरा रोड स्थित वकीली तिराहा पर उस समय हड़कंप मच गया जब चिकन खरीदने गए एक युवक पर दुकानदार ने ही चिकन काटने वाले चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात कल शाम को उस वक्त हुई जब लोकेश यादव नामक युवक चिकन खरीदने के लिए एक दुकान पर गया था।

जानकारी के अनुसार, चिकन खरीदते समय किसी बात को लेकर लोकेश यादव का चिकन विक्रेता मल्लू महोबिया से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मल्लू ने आपा खोते हुए दुकान में मौजूद उसी तेज धार वाले चाकू से लोकेश पर हमला कर दिया, जिससे लोकेश गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।

घटना के तुरंत बाद मल्लू महोबिया लोकेश को जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में लोकेश को उसके साथियों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मल्लू महोबिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment