[30/5, 20:32] Anurag Dixit:
प्रथम टुडे जबलपुर :-- थाना पाटन अंतर्गत ग्राम मढ़पिपरिया में पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक महिला की हत्या कर दी गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 29 मई 2025 की रात की है।
घटना की जानकारी मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्गेश लोधी (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम मढ़पिपरिया ने बताया कि वह अपने मित्र देवेन्द्र बर्मन के लगुन कार्यक्रम में ग्राम सिंगोरी गया था। वहीं पर दशरथ लोधी, राघवेंद्र लोधी और अन्नू लोधी से मुलाकात हुई। दशरथ ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि मढ़पिपरिया स्कूल के पास आकर मिल, तुझे खत्म कर दूंगा।
दुर्गेश जब घर पहुंचा, तो उसने परिवार को पूरी घटना बताई। परिवार ने तय किया कि दशरथ के घर जाकर बातचीत करके विवाद को शांत किया जाए। इसके बाद दुर्गेश, उसके चाचा भारत, जीवन, गिरन, चचेरा भाई राज, पिता कालू सिंह और चाची प्रीति लोधी दशरथ के घर पहुंचे और विवाद सुलझाने के बाद पैदल लौट रहे थे।
रात लगभग 10 बजे जब सभी लोग शासकीय स्कूल के पास तिराहे पर पहुंचे, तभी अचानक दशरथ लोधी, राघवेंद्र लोधी, अन्नू लोधी, भगवत लोधी, दीपक लोधी, रवि लोधी और अस्सू लोधी लाठियों से लैस होकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए सभी पर जानलेवा हमला कर दिया।
अन्नू और रवि ने प्रीति लोधी पर विशेष रूप से हमला किया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। अन्य परिजनों को भी लाठियों से पीटा गया, जिसमें जीवन लोधी को सिर में, कालू सिंह को गाल और सिर में, और भारत सिंह को सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। गिरन और राज ने बीच-बचाव किया, तब जाकर हमलावर भाग निकले।
घायलों को शासकीय अस्पताल पाटन लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रीति लोधी (उम्र 50 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दुर्गेश की रिपोर्ट के आधार पर दशरथ लोधी, अन्नू लोधी, भगवत लोधी, दीपक लोधी, रवि लोधी, अस्सू लोधी (सभी निवासी मढ़पिपरिया) और राघवेंद्र लोधी (निवासी ग्राम सहसन) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 103(1), 109(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही ह

No comments:
Post a Comment