आरटीओ ने 259 पुराने वाहनों की सूची सौंपी
अब तक 50 वाहनों पर हो चुकी है कार्रवाई
सायरन वाले और अमानक नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी होगी सख्ती
ट्रैफिक जाम से राहत के लिए तैनात की गई विशेष पुलिस टीम
[30/5, 14:13] Anurag Dixit
प्रथम टुडे जबलपुर : - शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। नियमों के अनुसार अब ऐसे वाहन अगर सड़कों पर चलते पाए गए तो उन्हें जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
259 पुराने पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों की सूची आरटीओ से प्राप्त
आरटीओ द्वारा यातायात पुलिस को 259 ऐसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों की सूची सौंपी गई है जो 15 साल की सीमा पार कर चुके हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सोनाली दुबे ने बताया कि सूची के अनुसार अब तक 50 वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके बाद से कई वाहन सड़कों से गायब नजर आ रहे हैं। शेष वाहनों की भी जल्द पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को बताया गया जरूरी कदम
एएसपी सोनाली दुबे के अनुसार, यह कदम शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक था। उन्होंने बताया कि ऐसे पुराने वाहन न केवल दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ाते हैं, बल्कि इनमें आग लगने का भी खतरा होता है। इसी कारण इन वाहनों को जब्त किया जा रहा है।
निर्माण कार्यों के चलते ट्रैफिक जाम की स्थिति, पुलिस की विशेष तैनाती
शहर के कई हिस्सों में सड़कों के निर्माण और अमृत योजना फेस-2 के तहत हो रहे कार्यों के कारण जाम की स्थिति बन रही है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को प्रमुख प्वाइंट्स पर तैनात किया गया है, ताकि आम जनता को न्यूनतम असुविधा हो।
सायरन और अमानक नंबर प्लेट वाले वाहनों पर भी होगी कार्रवाई
नियमों के विरुद्ध सायरन बजाकर चलने वाले फोर व्हीलर पर भी पहले कार्रवाई हो चुकी है। अब चालकों द्वारा सायरन को गाड़ियों के अंदर छुपाकर लगाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। यदि ऐसे सायरन युक्त वाहन पाए गए तो उनकी भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर पर लगी अमानक नंबर प्लेटों के खिलाफ 1 तारीख से विशेष अभियान चलाया जाएगा।
आज की पत्रकार वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे यातायात नगर पुलिस उपधीक्षक संतोष शुक्ला मालवीय चौक थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक उपस्थित थे

No comments:
Post a Comment