फरार वारंटी बदमाश चाकू और तलवार के साथ गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच की कार्यवाही - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, May 30, 2025

फरार वारंटी बदमाश चाकू और तलवार के साथ गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच की कार्यवाही

 


[30/5, 11:58] Anurag Dixit: 

 प्रथम टुडे जबलपुर  :-- शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने निगरानीशुदा अपराधियों और फरार वारंटीयों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी निर्देश के तहत क्राइम ब्रांच द्वारा शहर में लगातार फायर आर्म्स और घातक हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में कल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घमापुर थाना क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश, चीना चौधरी (उम्र 24 वर्ष), निवासी हाउस नंबर 619 हनुमान टोरिया, हानिकारक हथियार लेकर किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सोनाली दुबे के निर्देशन एवं शैलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। क्राइम ब्रांच की इस टीम ने बताए गए स्थान पर तत्परता से दबिश दी और आरोपी चीना चौधरी को एक तेज धार वाली तलवार एवं एक बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीम नंबर पाँच की विशेष भूमिका रही, जिसमें सहायक उप निरीक्षक संतोष पांडे, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल एवं घमापुर थाने से प्रधान आरक्षक राकेश पांडे की सराहनीय सहभागिता रही।

No comments:

Post a Comment