कांग्रेस के "जय हिंद" कार्यक्रम से पहले जबलपुर में होर्डिंग पॉलिटिक्स तेज़ - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, May 29, 2025

कांग्रेस के "जय हिंद" कार्यक्रम से पहले जबलपुर में होर्डिंग पॉलिटिक्स तेज़

 [29/5, 21:43] Anurag Dixit: 

 प्रथम टुडे जबलपुर  :--31 मई के आयोजन से पहले गुटबाज़ी हुई उजागर, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के पोस्टर छाए, कई दिग्गजों की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय

जबलपुर – 31 मई को शहीद स्मारक में आयोजित होने वाले कांग्रेस के 'जय हिंद' कार्यक्रम से पहले ही शहर में पोस्टर पॉलिटिक्स ने हलचल मचा दी है। आयोजन से पहले लगाए गए विशाल होर्डिंगों में जहां नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा की मौजूदगी प्रमुख रूप से दर्ज है, वहीं कांग्रेस पार्षद दल, अल्पसंख्यक नेताओं और कैंट विधानसभा के कई सक्रिय नेताओं के चेहरे नदारद हैं। इससे पार्टी के भीतर गुटबाजी की चर्चाएं एक बार फिर ज़ोर पकड़ रही हैं।

कार्यक्रम के प्रचार के लिए शहर भर में लगाए गए होर्डिंग्स में अमरीश मिश्रा का वर्चस्व साफ दिखाई दे रहा है। परंतु हैरानी की बात यह है कि जिन पार्षदों ने नगर निगम में लगातार नेता प्रतिपक्ष के साथ मिलकर काम किया है – जैसे संतोष दुबे पंडा, अयोध्या तिवारी बंटी, शगुफ्ता अंसारी गुड्डू नबी, अनुपम जैन, सत्येंद्र चौबे गुड्डा, इनके चेहरे या नाम कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

इतना ही नहीं, कांग्रेस के अल्पसंख्यक विंग के सक्रिय और प्रभावशाली नेता जैसे मोहम्मद कादिर सोनी, भूरे पहलवान, खुर्शीद अंसारी और मतीन अंसारी जैसे नाम भी इन होर्डिंगों से पूरी तरह गायब हैं।

कैंट विधानसभा से भी कांग्रेस के मजबूत चेहरे – 

आलोक मिश्रा, चिंटू चौकसे, मनीष चंसोरिया, चमन श्रीवास्तव, शिव यादव जैसे नामों की गैरमौजूदगी से यह संकेत मिल रहे हैं कि शहर कांग्रेस और कैंट कांग्रेस के बीच कहीं न कहीं एक दरार जरूर है।

कुल मिलाकर, 'जय हिंद' कार्यक्रम से पहले ही कांग्रेस के अंदर अंतर्कलह और गुटबाजी की तस्वीरें सार्वजनिक हो रही हैं, जो पार्टी की एकजुटता पर सवाल खड़े कर रही हैं।



No comments:

Post a Comment