मोबाईल झपटमारी करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की एक्सिस स्कूटी भी बरामद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, May 29, 2025

मोबाईल झपटमारी करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की एक्सिस स्कूटी भी बरामद


 [29/5, 20:23] Anurag Dixit:

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- हनुमानताल थाना क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चुराई गई एक्सिस स्कूटी भी बरामद की गई है। इस वारदात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज की मदद से किया गया।

पुलिस के अनुसार, 28 मई को हसरत अली (36), निवासी स्लाटर हाउस ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 मई की रात 11:30 बजे वह सिंधी कैंप, शंकर जी मंदिर के पास मौजूद था। उसी समय एक्सिस स्कूटी पर सवार तीन युवक पहुंचे, जिनमें से एक ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया और तीनों मौके से फरार हो गए।

रिपोर्ट पर थाना हनुमानताल में धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी और नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धीरज राज के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।


टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर समीर उर्फ गोला (20), निवासी चारखम्भा चौक और सोहेल (18), निवासी मक्का नगर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपने तीसरे साथी अरसलान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने घटना से करीब एक सप्ताह पहले कुंजडहाई मस्जिद के पास से एक्सिस स्कूटी (MP20 ZT 5458) चोरी की थी, जिसका उपयोग झपटमारी में किया गया।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि 20 मई को मोहम्मद शानू नामक व्यक्ति ने स्कूटी चोरी की रिपोर्ट थाना हनुमानताल में दर्ज कराई थी। उस मामले में भी अपराध क्रमांक 357/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत विवेचना जारी थी।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई स्कूटी बरामद कर ली है। तीनों आरोपियों को अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी धीरज राज के नेतृत्व में उप निरीक्षक रविन्द्र डुडवा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बिस्ट, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक सादिक, गौरव और ब्रजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।







No comments:

Post a Comment