जबलपुर को रेल क्षेत्र में बड़ी सौगात: पुणे और रायपुर के लिए दो नई सीधी ट्रेनें जल्द शुरू होंगी - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, May 29, 2025

जबलपुर को रेल क्षेत्र में बड़ी सौगात: पुणे और रायपुर के लिए दो नई सीधी ट्रेनें जल्द शुरू होंगी


सांसद आशीष दुबे ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति जताया आभार




 प्रथम टुडे जबलपुर – जबलपुर से महाराष्ट्र के प्रमुख शहर पुणे और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए नई सीधी ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। यह जानकारी जबलपुर सांसद आशीष दुबे ने एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इन रेल सेवाओं की मांग की जा रही थी और इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत थे।

उन्होंने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि रीवा से जबलपुर होते हुए पुणे तक एक नई ट्रेन और जबलपुर से रायपुर के बीच सीधी ट्रेन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

सांसद दुबे ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के शुरू होने से जबलपुर, पुणे और रायपुर के बीच यात्रा आसान होगी, विद्यार्थियों, व्यापारियों और आम यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। साथ ही, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी बढ़ावा मिलेगा।

दुबे ने कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थी और युवा जबलपुर से पुणे जाते हैं और नई ट्रेन उनके लिए सुविधा लेकर आएगी। इसके अलावा, व्यापार और वाणिज्य को भी नई गति मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इससे वर्तमान ट्रेनों पर यात्री भार कम होगा और यात्रा का समय भी घटेगा।

पुणे के लिए ट्रेन को रीवा से जबलपुर होते हुए चलाने का निर्णय विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए भी लाभकारी होगा, वहीं जबलपुर-रायपुर ट्रेन से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच संपर्क और मजबूत होगा।

पत्रकार वार्ता में भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक नीरज सिंह, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज सहित अन्य नेता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment