फरार अवैध रूप से शराब बेचने वाले फरार तस्कर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

फरार अवैध रूप से शराब बेचने वाले फरार तस्कर को क्राइम ब्रांच ने दबोचा


Update [14/5, 20:36] Anurag Dixit:pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- पिछले कई दिनों से पुलिस को लगातार चकमा दे रहा शराब माफिया साहिल यादव को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के लिए साहिल यादव एक सर दर्द था जिसके ऊपर कई अवैध शराब के तस्करी के मामले दर्ज थे

 खौफ खाते हैं क्षेत्रीय लोग 

 सूत्रों के अनुसार पता चला है साहिल यादव का घमापुर झामन दास चौक से लेकर लाल माटी तक आतंक कायम है । यह अवैध शराब को भेजता ही है लेकिन अगर कोई इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो इसके लड़के उसको चुप करने में कोई कसर बाकी नहीं रखते यहां तक की उसके साथ हद दर्जे की मारपीट से लेकर उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ तक की जाती है ।

 राजनीतिक संरक्षण प्राप्त

 बताया जाता है साहिल यादव को पूरी तरह से राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है इसके कारण इसके खिलाफ कभी कोई कड़ी कार्यवाही नहीं हो पाती है । सूत्र तो यह भी बताते हैं कि अगर यह पकड़ा भी जाता है तो यह अपनी राजनीतिक प्रभाव के चलते और पुलिस वालों को दोस्त दिखाकर अपनी जगह दूसरे को थाने में हाजिर कर देता है । 

 इस बार नहीं चली चालाकी 

 पिछले दिनों बरगी में दो लग्जरी कारों में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटीयां जप्हुत ई थी जिसमें कई अत्यधिक महंगी शराब की पेटीयां भी थी । लेकिन पुलिस ने इस बार साहिल को पकड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी उसका भी कारण है कि इस बार क्राइम ब्रांच की टेढ़ी नजर इस पर थी ।

 मुखबिर की सूचना पर आज घर को पूरी तरह घेर कर पकड़ा

 पुलिस सूत्रों के अनुसार आज क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि साहिल यादव एक काले कलर की कर में अपने घर आया हुआ है

 सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और थाने की संयुक्त टीम ने घर को घेर कर इसको पकड़ने में सफलता पाई है

 उल्लेखनीय भूमिका

क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में अपराध थाना के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, संतोष पांडे , प्रधान आरक्षक राजेश पांडे ,रुस्तम अली, अखिलेश पांडे, जेपी तिवारी ,अरविंद श्रीवास्तव ,आनंद तिवारी, आरक्षक आशुतोष बघेल, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment