साधु संतों के सानिध्य में निकाली विजयी तिरंगा यात्रा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, May 14, 2025

साधु संतों के सानिध्य में निकाली विजयी तिरंगा यात्रा



Update [14/5, 18:02] Anurag Dixit: pratham today

 प्रभारी मंत्री भी हुए शामिल

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  ऑपरेशन सिंदूर सफल होने पर पूरे देश में भाजपा जल द्वारा विजयी तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है । 

 आज जबलपुर में इसी कड़ी में वंदे मातरम चौक सिविक सेंटर से तिरंगा यात्रा भाजपा के द्वारा निकाली गई, इसके पूर्व तिरंगा यात्रा की शुरुआत में शहर के  समस्त साधु संत मंच पर इकट्ठा हुए जिनका अभिनंदन पुष्प गुच्छा से प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा सांसद आशीष दुबे राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर विधायक अशोक रोहाणी, विधायक सुशील तिवारी इंदू, अभिलाष पांडे, सहित भाजपा नेता संदीप जैन  भाजपा के समस्त पार्षद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । यात्रा सिविक सेंटर से प्रारंभ होकर ज्योति टॉकीज अंधेर देव, बड़ा फवारा, लॉर्ड गंज, मालवीय चौक होते हुए गोरखपुर सदर एवं गाड़ी चौकी होते हुए अंबेडकर चौक पर समाप्त हुई । के दौरान तिरंगा यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह पानी एवं फलों के स्टाल भी लगाए गए थे

No comments:

Post a Comment