Update[14/5, 15:55] Anurag Dixit:pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :--- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद कांग्रेस ने उनसे इस्तीफे की मांग की। मामला बढ़ता देख विजय शाह ने माफी भी मांग ली। बीजेपी ने मामले को शांत करने के लिए अपने कुछ नेताओं को उनके घर भेजा। बीजेपी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संदेश लेकर नेता कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पहुंचे और उन्हें देश की बेटी बताया।
भाजपा नेतृत्व नाराज
विजय शाह के बयान से बीजेपी आलाकमान नाराज है। विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने माफी मांगी और वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा से मिलकर सफाई भी दी। विजय शाह के बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपक लिया और बीजेपी पर हमला बोला। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजय शाह के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, तब बीजेपी के सीनियर मंत्री ऐसी बातें कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का सवाल
जीतू पटवारी ने कहा, 'जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा है, तब बीजेपी के सीनियर मंत्री ऐसी नफरती बातें कर रहे हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना को सलाम करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी का सीनियर मंत्री कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा। आखिर किसकी बहन? आतंकवादियों की बहन? यह बयान किसके लिए था?'
मंत्री के इस्तीफे की मांग
पटवारी ने मांग की कि मंत्री शाह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को यह साफ करना चाहिए कि यह सोच शाह की थी या पार्टी की। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मंत्री शाह का इस्तीफा मांगने की अपील की।
विजय शाह बोले मेरे बयान को गलत समझा
विवाद बढ़ने के बाद विजय शाह ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। उन्होंने कहा कि वह सपने में भी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में गलत नहीं सोच सकते। उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांंगी
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता घर पहुंचे
बीजेपी ने मामले को शांत करने की कोशिश की। वीडी शर्मा के निर्देश के बाद पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह सहित बीजेपी नेताओं ने सोफिया कुरैशी के नौगांव छतरपुर स्थित घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सोफिया को देश की बेटी बताया। इस पूरे मामले से मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है और बीजेपी बचाव की मुद्रा में है।
इधर हाई कोर्ट में दिखाई सख्ती
विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के ऊपर दिए गए बयान पर हाईकोर्ट सख्त
हाई कोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने विजय शाह के द्वारा कर्नर सोफिया अंसारी के ऊपर जो बयान दिए गए थे । उसे पर जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वाप्रेणा विजय शाह पर गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध करने के आदेश दिए हैं
No comments:
Post a Comment