Update [15/5, 10:17] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- भारत में पहलगाम हमले के बाद लोकल आतंकी जिन्होंने पहलगाम हमले में आतंकियों को मदद की थी उनके खिलाफ कार्यवाहियां जारी है ।
इसी क्रम में सभी आतंकियों को चुन चुन कर सेना जहन्नुम पहुंचने का काम कर रही है, जिसमें अभी मीडिया सूत्रों के अनुसार तीन आतंकियों को जंगलों में घेर कर सेना ने मौत के घाट उतार दिया है ।
आतंकवादियों की सहायता करने वाले सेना के टारगेट पर
पहलगाम हमले में लोकल आतंकवादी जो मदद कर रहे थे जिसमें खबर पहुंचाना, हथियारों को उधर से उधर पहुंचाना इसके साथ ही अन्य तरीके से जो आतंकवादियों को मदद कर रहे थे अब उनको जहन्नुम पहुंचने की तैयारी सेना कर ली है और पहुंच रही है ।
मारा गया जैश का लकल कमांडर आसिफ शेख
जब धारा 370 के बाद कश्मीर में शांति थी इस समय जैश ए मोहम्मद मोहम्मद के मुखिया अजहर महमूद ने आसिफ शेख को घाटी में आतंकियों की मदद करने के लिए धीरे-धीरे पैर पसारने को कहा था । आसिफ लोकल कमांडर होने के कारण आतंकियों को मदद कर रहा था और लगातार घाटी में आतंकी घटनाओं में अंजाम देने में भूमिका निभा रहा था ।
सेना को खबर मिली थी कि जंगल के अंदर एक घर में यह तीनों आतंकवादी छिप कल बैठा हुआ था । सुरक्षा बलों ने मकान को ही उड़ा दिया गया है सूत्रों के अनुसार इसी में यह आतंकवादी छुपे हुए थे
No comments:
Post a Comment