अ
Update [11/4, 09:18] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर: -- जबलपुर ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले मां बुढ़ी खेरमाई का जवारा विसर्जन शोभा यात्रा धूमधाम से शाम 7:00 बजे चार खंबा स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई । करीब 1.5 हजार बाने छिदवाये भक्तों ने, नन्हे बच्चे भी थे शामिल
जवारा विसर्जन जुलूस में करीब 1.5 हजार लोगों ने अपने मुंह में
बाना छिदवाकर इस शोभा यात्रा में शामिल हुए, और करीब 100 से 150 ऐसे भी भक्त थे जिन्होंने अपने पूरे शरीर में बाने छिदवाये थे । बाना छिदवाने वालों में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे ।
करीब करीब 6 किलोमीटर लंबी थी या शोभा यात्रा ।
यह शोभा यात्रा चार खंबा से प्रारंभ होकर प्रारंभ होकर छोटा फवारा, तमाराई चौक, मन्नू लाल ट्रस्ट हितकारिणी स्कूल, दीक्षित पूरा राम मंदिर, पांडे चौक गल्ला बाजार, बड़ा फवारा, कमानिया गेट सराफा चौक, घोड़ा नक्कास, हनुमान ताल में जवारे विसर्जन होते हैं । शोभा यात्रा का शुरू का छोर हनुमान ताल में था तो अंतिम छोर उसे समय दीक्षित पूरा राम मंदिर में था इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतनी लंबी या शोभा यात्रा निकाली है I
भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है माता बूढी खेरमाई का झूला
शोभा यात्रा में जहां एक और ढोल नगाड़े अपनी सुंदर प्रस्तुति देते चलते हैं वहीं जवारे विसर्जन की शोभा यात्रा में मां बूढी खेरमाई का वह झूला जिसमें जिसमें धधकती आग होती है । और इस आग की भभूत को प्रसाद के रूप में रास्ते भर भक्तों को बांटा जाता है ।
मां बूढी खेरमाई पालकी में सवार होकर भक्तों का हाल जानने भी निकाली
जवारा विसर्जन में मांबूढी खेरमाई भक्तों के कंधों पर पालकी पर सवार थी ऐसा कहा जाता है मां अपने भक्तों का हाल जानने इस मौके पर निकलती हैं और उन्हें अपना आशीर्वाद देती मां बुढ़ी खेरमाई धूमावती मंदिर से जब निकली तो भक्तों ने जय घोष के साथ मां का आशीर्वाद लिया और इसी के साथ शोभा यात्रा आगे बढ़ती रही
हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी हुए शामिल
इस विसर्जन शोभा यात्रा में हिंदू संगठन के बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी शामिल थे जिसमें महिला पदाधिकारी भी थी । महिला पदाधिकारी द्वारा हाथ में माता की तलवार हाथ में थामे हुए थी और माता की जय घोष के साथ मां का एक शक्ति रूप का प्रदर्शन कर रही थी
सुरक्षा व्यवस्था में निकली शोभा यात्रा
पूरे रास्ते मैं पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही जिसमें शहर के करीब आठ थानों की पुलिस बल के अलावा, पुलिस लाइन का बल, रैपिड एक्शन फोर्स पूरे रास्ते में सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा में व्यवस्थाओं को संभाले ी
No comments:
Post a Comment