Update [13/4, 18:24] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर:- जबलपुर में आज वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम समुदाय के द्वारा एक विशाल प्रदर्शन किया गया । जिसमें मौलाना मुशाहिद रजा कादरी मुफ्ती आजम मध्य प्रदेश के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम सविधान प्रदर्शन करते हुए इस बिल का विरोध किया । किस दौरान मुफ्ति आजम ने कहा कि यह बिल पूर्णतः मुस्लिम समाज के हित में नहीं है और ना ही इससे किसी मुस्लिम का भला होने वाला है ।
भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा हमारी वक्फ की जमीन पर ऑफिसेज बना लिए गए हैं, उसके लिए यह पूरा बिल संशोधन किया गया है । उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल मुसलमानों के परेशान करने के लिए लाया गया है इसके पहले यह तीन तलाक लेकर आए और अब यह वक्फ संशोधन बिल लेकर आए है, जो मुसलमान को परेशान कर रहे हैं । साथ ही अन्य वक्ताओं ने बिल के विरोध में बोलते हुए कहा कि वक्फ की जमीन पर या तो कब्रिस्तान बने हैं या मस्जिद तो क्या यह कब्रिस्तान में जो भाजपा सरकार कह रही है । भाजपा सरकार के द्वारा कहा जा रहा है, कि रोजगार दिया जाएगा मकान दिए जाएंगे तो क्या कब्रिस्तान की जमीन पर और मस्जिद की जमीन पर यह मकान बनेंगे यह केवल मुसलमान को बहकाने के लिए कहा जा रहा है । आज के प्रदर्शन में मौलाना मुफ्ती मुशाहिद रजा कादरी मुफ्ती आजम मध्य प्रदेश, पार्षद गुड्डू नबी, पार्षद वकील अंसारी, पार्षद शफीक हीरा, पूर्व पार्षद आजम खान, के अलावा कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, उपस्थित थे ।
[
No comments:
Post a Comment