हनुमान जन्मोत्सव पर स्ट्रीट एनिमल लवर ग्रुप भीषण गर्मी में बुझाएगा मुक पशुओं की प्यास : एक सुंदर पहल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 13, 2025

हनुमान जन्मोत्सव पर स्ट्रीट एनिमल लवर ग्रुप भीषण गर्मी में बुझाएगा मुक पशुओं की प्यास : एक सुंदर पहल



Update [13/4, 10:40] Anurag Dixit: pratham today

प्रथम टुडे जबलपुर :- स्ट्रीट एनिमल लवर ग्रुप द्वारा शहर की सड़कों पर घूमने वाले मुकपशुओं के लिए, इस बार एक सुंदर पहल की गई है । जो कहीं ना कहीं और लोगों को भी इन मुख पशुओं की तकलीफों के प्रति जागरूक भी करेगी । 

 इस कड़ी में जब भीषण गर्मी शहर में पड़ रही है और शहर में मुक पशुओं को भी पानी की आवश्यकता पड़ती है । मुक पशुओं की इस तकलीफ को समझते हुए इस एनिमल लवर ग्रुप द्वारा इस बार शहर की सड़कों पर पानी के लिए नांद रखी जा रही है, जिसकी शुरुआत कल हनुमान जन्मोत्सव पर कैंट विधायक अशोक रोहाणी के हाथों इस ग्रुप द्वारा करवाई गई । इस मौके पर अशोक रोहाणी ने कहा कि यह एक सुंदर पहल है और इसे शहर की जनता को भी अपनाना चाहिए । क्योंकि इस भीषण गर्मी में यह नांद पशुओं की प्यास बुझाएगी तो निश्चित ही कहीं ना कहीं इसका आशीर्वाद भी जनता को और शहर को मिलेगा । इस मौके पर स्ट्रीट लवर्स के ग्रुप की अध्यक्ष स्नेहा ज्योति सिंह, सुरेश पैसवानी, आशीष राव, सुंदर अग्रवाल, संजय जैन राकेश प्यासी आशीष, विमल गोलछा एवं बड़ी संख्या में स्ट्रीट लवर्स के कार्यकर्ता उपस्थित थे


No comments:

Post a Comment