नगर निगम का 25 - 26 का बजट केवल शुद्ध लेख : कांग्रेस पार्षद दल का आरोप - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, April 28, 2025

नगर निगम का 25 - 26 का बजट केवल शुद्ध लेख : कांग्रेस पार्षद दल का आरोप



Update [28/4, 18:30] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  आज नगर निगम की बजट की बैठक पुनः प्रारंभ की गई जिसमें बजट के ऊपर चर्चा करते हुए सभी लोग अपनी बात कर रहे थे ।  तभी नगर निगम सदन सत्ता पक्ष के पार्षदों में यह आरोप लगाते हुए की बजट पर चर्चा नहीं हो रही,है हो हल्ला शुरू कर दिय जिसपर कांग्रेस पार्षद दल के लोगों द्वारा भी नारेबाजी शुरू हो गई इसी बीच भाजपा की तरफ से बजट की प्रस्तावना हुई और उसे पर सभी भाजपा के पार्षद दलों द्वारा समर्थन दे दिया गया और बजट पास हो गया । 

 अयोध्या तिवारी ने बोला तीखा हमला -  कांग्रेस पार्षद दल के अयोध्या आज सत्ता पक्ष पर पुन:  एक बार तीखा हमला बोला, उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि तो पिछले कामों को भुलाते हुए लोगों को गुमराह करते हुए सत्ता पक्ष केवल अपनी है हाठ धर्मिता पर उतारू है और बहुमत के आधार पर बजट को पास करवा दिया गया है । उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सदन की बैठक चल रही थी और बजट पर ही बात हो रही थी, लेकिन अपनी पिछली गलतियों को छुपाने के लिए वे जैसे ही आंकिक बजट पर चर्चा करने वाले थे तभी सत्ता पक्ष के द्वार हो हल्ला करते हुए  बजट पास कर दिया गया । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले बजट में इन्होंने मेडिकल से लेकर मदन महल तक रोपवे की बात करी थी वह इस बार बजट से गायब है जबकि काम शुरू भी नहीं हुआ है । उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे बड़ी बात नगर निगम अध्यक्ष को 5 करोड़ के विकास कार्यों का मद बिना सदन में आए पास कर दिया । उसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले बजट में ग्रीन कॉरिडोर, हरिद्वार की तर्ज पर नर्मदा के घाटों का विकास उसको विलोपित कर दिया गया । और जब इन विषयों पर पूछने की बात आई तो सत्ता पक्ष ने कहा कि यह आगामी 3 साल तक के लिए का बजट है जिस पर उन्होंने प्रश्न चिन्ह का खड़ा करते हुए कहा कि यह बजट अभी का है या पुराना है यह समझ में नहीं आ रहा यह केवल शुद्ध लेख है । 

 महापौर का विपक्ष को जवाब-  हीं इस विषय पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के द्वारा विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए केवल इतना कहा गया कि आज हमारी चर्चा यह थी कि बजट पर सब लोग बोले । लेकिन विपक्ष बजट से हटकर बात कर रहा था और यह लगातार बजट की बैठक में भी देखा गया कि बजट से हटकर बात हो रही थी । जिस पर आज भाजपा पार्षद दल ने इसे रोकने का प्रयास किया और  नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज द्वारा 15 मिनट तक विपक्ष को बोला गया कि बजट पर ही चर्चा करें । लेकिन बजट में कुछ कहने को था नहीं इसलिए नारेबाजी करते विपक्ष के पार्षदों द्वारा  हुए इस बजट का विरोध किया अंत में सर्वसम्मति से 2025-26 का बजट पास कर दिया गया जो शहर विकास और शहर  हित में है

[

No comments:

Post a Comment