Update [28/4, 11:21] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- क्राइम ब्रांच की टीम इन दिनों पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम सोनाली दुबे के निर्देशन में निरीक्षक शैलेश मिश्रा क्राइम ब्रांच के द्वारा लगातारर शहर में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही है ।
क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लोग जो अवैध रूप से नशीले पदार्थों का व्यापार कर रहे हैं इन पर नजर रखी जा रही है । जिसमें अवैध रूप से शराब बेचने वाले गांजा बेचने वाले और नशीले इंजेक्शन बेचने वालों पर क्राइम ब्रांच ने यह मन वचन बना लिया है कि शहर में इनका कारोबार पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा ।
जिसको लेकर कल क्राइम ब्रांच ने फिर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन बेचने वाले को पकड़ा है ।
क्राइम ब्रांच एवं अधारताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति पटेल नगर में अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन का व्यापार कर रहा है । इसके बाद तुरंत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पटेल नगर निवासी प्रफुल्ल पटेल एवं बाबा यादव को पकड़ा और उसके पास से करीब 100 नाग नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं ।
अधारताल एवं क्राइम ब्रांच कि इस टीम में कार्यवाही के दौरान क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा, निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक मोहन थापा, प्रधान आरक्षक हितेंद्र रावत, रितेश शुक्ला पंकज प्रमोद सोनी रंजीत यादव ने इस नशीले इंजेक्शन पकड़ने वाले में अहम भूमिका निभाईा
No comments:
Post a Comment