महाराष्ट्र की राजनीति में आज आ सकता है, भूचाल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, March 4, 2025

महाराष्ट्र की राजनीति में आज आ सकता है, भूचाल

 


प्रथम टुडे Rashtriy :- महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा मांगा है। यह कदम उस वक्त उठाया गया जब मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड का नाम एक जबरन वसूली और हत्या से जुड़े मामले में आया. इस पूरे घटनाक्रम के चलते विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है।


सूत्रों के मुताबिक, धनंजय मुंडे मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। यह फैसला तब लिया गया जब दिसंबर 2024 में मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े मामले में कराड की गिरफ्तारी हुई. पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह मामला जबरन वसूली से जुड़ा हुआ था.

No comments:

Post a Comment