**-
प्रथम टुडे जबलपुर :-- पाटन थाना अंतर्गत एक गांव में 9 वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गांव के ही लड़के ने रेप किया। इसके बाद घर वालों को जब बात का पता चल तो बच्ची की मां एवं पिता बच्ची को लेकर पाटन थाने पहुंचे थे। पाटन थाने में महिला अधिकारी न होने के कारण दोपहर को 11:30 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक थाने में ही बच्ची और उसके परिजनों को बैठ कर रखा गया था।
सूत्रों के अनुसार जितनी बार भी मां-बाप ने थाने के स्टाफ से रिपोर्ट लिखने को कहा तो यह कहा गया महिला अधिकारी ही रिपोर्ट लिखेंगी, और महिला अधिकारी इस थाने में नहीं है। करीब 5:30 बजे बेलखेड़ा से जब महिला अधिकारी पाटन थाने पहुंची तब घटना की एफआईआर दर्ज की गई।*रात को दरवाजा बंद करने उठी थी बच्ची
* नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अपने घर में अपने भाई और माता-पिता के साथ गहरी नींद में सो रही थी। रात 3:00 उसकी नींद खुली तो उसने देखा घर का दरवाजा खुला है। जैसे ही दरवाजा बंद करने पहुंची तो उसका किसी लड़के ने मुंह दबाकर और घसीट करीब 300 मीटर मटर के खेत मे ले जाकर उसके साथ गलत कार्य कर किया। इधर मां की नींद खुलते ही मां ने बच्ची को ढूंढना शुरू किया तो बच्ची रोते हुए घर की तरफ आते मिली और उसने पूरी घटना अपनी मां एवं पिता को बताई, जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर और जांच करने के बाद पुलिस ने गांव के ही गोलू चढ़ार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है पूरी घटना जब पुलिस को बताई गई तो उसमें जो तथ्य निकाल कर सामने आए उसके अनुसार बच्ची रोते हुए जब मां-बाप ढूंढ रहे थे तो आवाज दे रही थी और कह रही थी। पापा आप इधर आ जाइए मेरे पैर में कांटे लगे हैं मैं चल नहीं सकती, जब पिता बच्ची के पास पहुंचा तो उसने रो रो के बताया कि मैं रात को दरवाजा खुला था तो बंद करने आई थी। अभी मेरा मुंह दबाकर मेरे को मटर के खेत में ले जाकर मेरे साथ बहुत गलत कार्य किया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा - यह बात सही है कि पाटन थाने में महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी, जैसे ही पता चला तुरंत महिला अधिकारी को पाटन थाने पहुंचाया गया
No comments:
Post a Comment