दमोह का जिला बदर का आरोपी पिस्तौल लेकर घूम रहा था शहर में - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, March 3, 2025

दमोह का जिला बदर का आरोपी पिस्तौल लेकर घूम रहा था शहर में

 **


      प्रथम टुडे जबलपुर :-- विजयनगर थाने की पुलिस में एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो दमोह जिले का शातिर अपराधी है और जैसे दमोह से तड़ीपार किया गया है। विजयनगर पुलिस ने जब इसको गिरफ्तार किया तो इसके पास से एक देसी पिस्टल एवं दो कारतूस बरामद किए हैं।                    

  थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के आदेश अनुसार लगातार अपराधियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है।             

   इसी परिपालन में आज थाने में सूचना प्राप्त हुई थी की एक संदिग्ध व्यक्ति विकास नगर पीएनटी कॉलोनी के खंडहर हो चुकी इमारत में छुपा हुआ है।  सूचना मिलते ही वीरेंद्र सिंह पवार के द्वारा एक टीम गठित करते हुए खंडहर हो चुकी बिल्डिंग की घेराबंदी करते हुए एक युवक को पकड़ा। पकड़े गए युवक ने अपना नाम आशीष पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बिछिया कॉलोनी जबेरा का रहने वाला बताया।  पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो इसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं। आशीष पटेल की रिकॉर्ड पता किया तो यह दमोह जिला का शातिर अपराधी है। और यह दमोह से जिला बदल किया गया है।

No comments:

Post a Comment