प्रथम टुडे जबलपुर:-- कल कटनी में रंग पंचमी के मौके पर पति पत्नी जो पिछले 2 साल से पारिवारिक विवाद के चलते अलग-अलग रहने लगे थे । महिला थाना प्रभारी लेकिन मैं कल दोनों को समझाया और उसके बाद दोनों हंसी-खुशी एक दूसरे के साथ फिर जीवन यापन करने के लिए तैयार हुए और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर थाने से विदा हुए ।
प दरअसल मामला ही है की एनकेजे थाना क्षेत्र में रहने वाले शुभम शाह ने 2022 में मैहर निवासी कल्पना सिंह से हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह किया था । दोनों पति-पत्नी 2022 से 2023 तक एक दूसरे के साथ रह रही थे । लेकिन दोनों पिछले 2 साल से अलग-अलग थे जहां कल्पना अपने मायके में रह रही थी
छोटी-छोटी बातों पर तकरार
लेकिन धीरे-धीरे दोनों पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा, और तो अब बाद एक दूसरे के विश्वास तक आ पहुंची थी । और सबसे बड़ा अलग होने का कारण भी यही था, इसका परिणाम यह निकला की 2023 से कल्पना अपने माई के मैहर में रहने लगी थी ।
पत्नी की जिद की जीत हुई
यहां कल्पना ने लगातार शुभम के साथ ही रहने के लिए अपने प्रयास जारी रखे थे । जिसके लिए वह लगातार शुभम से हर संभव तरीके से शुभम के साथ रहने के लिए प्रयास रत थी, और उसने ठान लिया था वह अपना पूरा जीवन शुभम के साथ ही बिताना चाहती है ।
महिला थाना प्रभारी के प्रयास से रंग पंचमी में दोनों के जीवन में भरे रंग
कल्पना अकेले ही कटनी महिला थाने पहुंची और महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा से मिली । थाना प्रभारी ने सबसे पहले कल्पना को बुलाया अपने पास और बहुत प्यार से पूरी बातें पूछी, उसके बाद उन्होंने शुभम के परिवार को और कल्पना के परिवार को भी थाने बुलाया । दोनों के मतभेदों को दूर करने के लिए दोनों ने बातचीत शुरू की और दोनों ने अपनी गलती मानी । फिर क्या था दोनों पति-पत्नी एक दूसरे के गले लगे और क्षमता दोनों ने एक दूसरे से मांगी, महिला थाना प्रभारी में दोनों के लिए मिठाई मंगवाई और साथ में मलाएं भी मंगवाई जो पति-पत्नी ने एक दूसरे के गले में डाली और मिठाई खिलाई और हंसी-खुशी परिवार के साथ थाने से विदा हुए । इस सबके बीच महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा भी बहुत खुश नजर आई और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज के इस व्यस्ततम लाइफ में पति-पत्नी दोनों के बीच दोस्तों के बीच एवं जो भी रिश्ते हैं उनके बीच में विश्वास सबसे बड़ी चीज है और आज मुझे खुशी है कि मैं एक परिवार टूटने से बचा लिया
No comments:
Post a Comment