लड़की की मौत के बाद विदिशा के गांव में भड़की हिंसा दूसरे - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, March 20, 2025

लड़की की मौत के बाद विदिशा के गांव में भड़की हिंसा दूसरे


 विदिशा गंज बासौदा में युवती की मौत को लेकर  परिजनों ने मुस्लिम युवक पर लगाया रेप व हत्‍या का आरोप, गांव में भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात

 प्रथम टुडे  MP :--विदिशा: गंजबासौदा के उमरछा गांव में रंगपंचमी के दिन खुशियों की जगह मातम पसरा हुआ है, खबर है कि इस गांव में एक लड़की की संदिग्ध मौत हुई है, जिससे पूरे एरिया में तनाव की स्थिति बनी हुई है।  

लड़की की मौत को उसके परिजनों ने आत्महत्या नहीं, बल्कि रेप के बाद हत्या करार दिया है और इसका आरोप गांव के ही एक युवक मुबारक खान पर लगाया है। 

उमरछा गांव में मंगलवार दोपहर एक नाबालिग ने अपने घर में अपनी चुन्नी से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि जब नाबालिग बच्‍ची की मौत हुई तक उसके हाथ की नस भी कटी हुई थी।

मृतका के भाई ने बताया कि घटना के समय वह घर पर अकेली थी। जब वह घर पहुंचा, तो उसने मुबारक खान को वहां से भागते हुए देखा। भाई ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। जब उसने अंदर जाकर देखा तो बहन फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।


परिजनों का कहना है कि लड़की की हत्‍या मुबारक खान ने ही की है क्‍योंकि वह कई दिनों से नाबालिक को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर परिजनों का प्रदर्शन

पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया था, लेकिन बुधवार को अंतिम संस्कार से पहले परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी और उसके घर को तोड़ने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर गंजबासौदा की ओर कूच किया।

बंजारी माता मंदिर के पास पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया और उन्हें समझाने की कोशिश की। परिजन आरोपी के खिलाफ रेप और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की समझाइश के बाद करीब तीन घंटे बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव वापस ले गए।

परिजनों का आरोप, अंतिम संस्‍कार के दौरान हुआ पथराव

लड़की के परिजनोंं का कहना है कि जब वह शव का अंतिम संस्‍कार कर रहे थे, तब उसी दौरान मुबारक खान और कुछ मुस्लिम लोंगो ने लड़की के परिजनों पर पथराव किया जिसके बाद मामला तनावपूर्ण हो गया। इसके लिए गांव में कई जगह तोड़ - फोड़ हुई और अफरा तफरी की माहौल बना इसके साथ ही गांव में कई स्‍थानों आगजनी भी हुई।

एफआईआर में लड़की बालिग, परिजनों ने बताया नाबालिक

एफआईआर में पुलिस ने लड़की को बालिक बताया है वहीं लड़की के परिजनों एवं प्रेम नारायण विश्वकर्मा अध्यक्ष विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा) इस मामले पर कहना है कि लड़की नाबालिक है।

कुरवाई एसडीएम नितिन कुमार जैन ने कहा, "परिजन आरोपी के घर को गिराने की मांग कर रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

एसडीओपी अनूप कुमार के अनुसार, "मृत्यु को लेकर मर्ग कायम कर लिया गया है। साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी  फिलहाल, उमरछा गांव में तनाव बना हुआ है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment