प्रथम टुडे जबलपुर :-- त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने सभी शहर एवं देहात राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारी को आदेश दिए थे कि निगरानी सदा एवं अवैध हथियार लेकर चलने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ।
इसी परिपालन में शिवरा थाना प्रभारी को कल रात मुखरगढ़ से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की बोलेरो वाहन जिसका नंबर एमपी 20 जेल ऐल 9663 है इसका चालक साहिल जैसवाल निवासी नया बस स्टैंड के सामने अपनी बोलोरो गाड़ी में अवैध हथियार रखकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है । बताए हुए स्थान पर जब बैरिकेडिंग करके बोलेरो वाहन को रोका तो उसमें साहिल जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कंकाली मोहल्ला सिहोरा बताया और तलाशी लेने पर बोलेरो वाहन की कंडक्टर की तरफ एक पिस्टल एवं एक कारतूस रखा मिला ।
वहीं दूसरी घटना में गढ़ा थाना थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि रात को मुख में से सूचना मिली थी कि देवताल तालाब के पास नई उम्र के दो लड़के पिस्टल लिए किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं । इसमें बताए हुलिए और कपड़ों के आधार पर जब दोनों युवकों को पकड़ा तो उनके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुई. दोनों ने अपना नाम पूछने पर शुभम चौधरी एवं रोहित अहिरवार बताया
No comments:
Post a Comment