प्रथम टुडे जबलपुर :-- छत्तीसगढ़ की बीजापुर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बीजापुर पुलिस ने खुद इस बात की जानकारी दी है। आज सुबह 7 बजे से ही नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की एक संयुक्त टीम निकली थी। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर यह टीम निकली थी और अब तक 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इसके अलावा कांकेर जिले में भी 4 नक्सली मार गिराए गए हैं।
कुल 22 नक्सली एनकाउंटर में ढेर
बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र के अलावा कांकेड़ में भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को ठिकाने लगाने में सफलता मिली है। कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में कुल 4 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन में अब कुल 22 नक्सलियों को मार गिराया गया है, जिसमें बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 18 और कांकेर जिले में हुए एनकाउंटर में 4 नक्सली मारे गए हैं।
कांकेर में जारी नक्सली ऑपरेशन के बार में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है और अब तक हमने चार शव और एक स्वचालित राइफल बरामद की है। यह मुठभेड़ कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में हुई, जब माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त पुलिस दल को तलाशी अभियान के लिए भेजा गया था। एसपी ने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है और शाम तक विस्तृत जानकारी दी जाएगी। गुरुवार को यह दूसरी मुठभेड़ है क्योंकि सुकमा में भी एक और मुठभेड़ चल रही है,जिसमें अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं।
सुबह से चल रहा था ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ सरकार के नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आज बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहदी में थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी। सुबह 7 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी थी। एनकाउंटर वाले क्षेत्र में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो नक्सलियों के शव बरामद हुआ था। टीम की तरफ से सर्चिंग जारी थी।
No comments:
Post a Comment