9 दिन मैहर में बंद रहेंगी मीट मछली की दुकाने - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, March 30, 2025

9 दिन मैहर में बंद रहेंगी मीट मछली की दुकाने


 नवरात्रि में मीट बेचने पर प्रतिबंध: मैहर में नौ दिनों तक मांस- मछली की बिक्री पर पूरी तरह से बैन, एसडीएम ने जारी किए आदेश



30/3, 05:54] Anurag Dixit: pratham today

प्रथम टुडे MP :-- मध्यप्रदेश में सतना जिले के मैहर में नवरात्रि के दौरान मांस-मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश किया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

रविवार यानी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। जिसे लेकर प्रदेशभर के देवी मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वहीं इस बीच मध्यप्रदेश के सतना से खबर आई है। जहां नवरात्रि के दिनों में मांस, मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

एसडीएम ने निकाले आदेश, यह भी कहा


जानकारी के मुताबिक रविवार, 30 मार्च से 7 अप्रैल तक चलने वाले नवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर ध्यान देते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं मामले में एसडीएम विकास सिंह ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि नवरात्रि के दौरान मैहर नगर में मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह निर्णय शहर की पवित्रता को बनाए रखने और धार्मिक अनुष्ठानों को तीर्थयात्रियों के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

 लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु 

यहां बता दें, नवरात्रि के मौके पर मैहर स्थिति माता शारदा के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान धार्मिक आस्था और परंपरा पर ध्यान दिया गया, प्रशासन ने विशेष रूप निर्देश जारी किए हैं कि यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मैहर में मांस, मछली, अंडे की बिक्री पर रोक क्यों लगी?

मैहर में नवरात्रि के दौरान लाखों सनातन माता शारदा के दर्शन करने क लिए आते हैं। धार्मिक आस्था और परंपरा पर ध्यान देते हुए प्रशासन ने 30 मार्च से 7 अप्रैल तक इन वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।

[



No comments:

Post a Comment