*
दिल्ली में कल डाले जाएंगे वोट; सीमाएं सील, 45 हजार जवानों ने संभाली शांतिपूर्ण मतदान की कमान
प्रथम टुडे जबलपुर -- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे। बुधवार को सुबह सात बजे से 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर के 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं।
सीमाएं सील, वाहनों की सघन जांच
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सीमा चौकियों पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली में वाहनों की सघन जांच हो रही है। मतदान के दिन कोई अप्रिय वारदात ना हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबलों की नजर है।
स्ट्रांग रूम पर कड़ा पहरा
मतदान केंद्रों पर कई लेयर की सिक्योरिटी की व्यवस्था है। खासतौर पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तो ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। मतदान को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया गया है। मतदान केंद्रों पर मंगलवार शाम से ही सुरक्षाकर्मियों ने अपनी पोजिशन ले ली है।
80 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
चुनाव के दौरान पूरी राजधानी में करीब 80 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती गई है, जिसमें से मतदान केंद्रों पर 45 हजार जवान तैनात हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। राजधानी के 13,766 पोलिंग बूथों की सुरक्षा के लिए 45 हजार दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। इसमें 220 कंपनी आर्म्ड फोर्स के जवान शामिल हैं।
220 कंपनियां लगाई गईं
कुल 220 कंपनी में से 150 कंपनी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान हैं तो बाकी की 70 कंपनी में अन्य दूसरे प्रदेशों के आर्म्ड पुलिस फोर्स को लगाया गया है। इसके अलावा क्विक रिएक्शन टीम को भी हर मतदान केंद्र के आसपास लगाया गया है
3193 बूथ संवेदनशील, ड्रोन से रखी जाएगी नजर
राजधानी के कुल 13,766 पोलिंग बूथों मे से 3193 संवेदनशील बूथ हैं। यहां पर सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए 42 ड्रोन की तैनाती की गई है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ड्रोन सर्विलांस की टीमें इन बूथों पर नजर रखेंगी और यहां अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है।
मतदान केंद्रों पर मल्टीलेयर सुरक्षा
कुछ जगहों पर एसीपी स्तर के अधिकारी भी तैनात किए हैं, जबकि कुछ पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के हाथ में ऐसे बूथों की सुरक्षा की कमान दी गई है। मतदान केंद्रों पर मल्टीलेयर सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए करीब 52 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स
दिल्ली पुलिस के अनुसार, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात रहेंगे।
No comments:
Post a Comment