पंचवटी घाट में गूंजे निमाड़ी लोक गीत.
प्रथम टुडे जबलपुर - भेडाघाट के पंचवटी घाट पर आज माँ नर्मदा की धारा के साथ निमाड़ी लोक गीतों की सरिता भी बही। नर्मदा प्रगटोत्सव के अवसर पर यहाँ आयोजित निर्झरणी महोत्सव में निमाड़ी लोक गायक विक्रम सिंह जिंजुरिया ने अपने साथियों के साथ निर्गुण भक्ति की धारा बहाई। जीवन मरण को खेल म्हारा मनवा। थारी उमर चली है जैसे रेल मनवा। नर्मदा जल में कंकर शंकर है जैसे भक्ति गीतों के साथ बधाई गीत, मंगल गीत भी प्रस्तुत किए गए। राज्य शासन के संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन तथा जबलपुर पुरातत्व, संस्कृति एवं पर्यटन परिषद के तत्वावधान में आयोजित निर्झरणी महोत्सव में
स्वाति यादव के दल ने नदियों के महत्व पर आधारित नृत्य नाटिका प्रवाहिनी की प्रस्तुति दी। कथक कलाकारों ने नर्मदा की पीड़ा को अभिव्यक्त किया। दल ने शिव की महिमा पर केंद्रित प्रस्तुति भी दी। दमोह से आए नितिन अग्रवाल ने भक्ति गीतों से समा बांध दिया।
कार्यक्रम का आरंभ नर्मदा पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर बरगी विधायक नीरज सिंह, जबलपुर पुरातत्व पर्यटन परिषद के सीईओ हेमंत सिंह, कला निकेतन महाविद्यालय के समन्वयक मनीष कोष्टा , भेड़ाघाट नगर परिषद के अध्यक्ष चतुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी, सीएमओ विक्रम झरिया, जगदीश दहिया, दिलीप राय, सुनील जैन, नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति ठाकुर और वंदना वर्मा ने किया।
प्रदेश के 14 जिलों में हुआ आयोजन
नर्मदा प्रगटोत्सव पर निर्झरणी महोत्सव का आयोजन नरसिंहपुर, ओंकारेश्वर, खंडवा सहित प्रदेश के 14 जिलों में किया गया। सभी स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
No comments:
Post a Comment