साइबर अपराधों के प्रति जागरूक अभियान - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath

Breaking


Tuesday, February 4, 2025

साइबर अपराधों के प्रति जागरूक अभियान

 



प्रथम टुडे जबलपुर :--
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा 1 फरवरी 2025 से 11 फरवरी 2025 तक आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से संपूर्ण मध्य प्रदेश में साइबर सुरक्षा सेफ क्लिक अभियान 2025 शुरू करने की दिशा निर्देश दिए गए थे उक्त दिशा निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर योगेश देशमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक  अंतिमा समाधिया के मार्गदर्शन में राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के अंतर्गत जोनल कार्यालय जबलपुर मैं गौरी घाट, रेलवे स्टेशन ,विभिन्न कोचिंग एवं शिक्षण संस्थानों बैंक आदि में जाकर सेफ क्लिक अभियान 2025 के तहत जागरूकता अभियान  चलाकर छात्र-छात्राएं एवं सभी आयु के आम जनों को ट्रेडिंग से संबंधित साइबर डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग, टेलीग्राम, गूगल कस्टमर केयर ,ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, फेक कस्टमर आईडी इत्यादि से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई एवं साइबर अवेयरनेस का कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर जाकर किया गया जिसमें जोनल कार्यालय जबलपुर का स्टाफ निरीक्षक भावना तिवारी आरक्षक सतीश चंद्रौल महिला आरक्षक भाग्यश्री गोस्वामी शामिल रहे

No comments:

Post a Comment