अवकाश दिवस में भी करदाताओं की सुविधा खुले रहेंगे न.नि.के सभी कैश काउंटर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, February 21, 2025

अवकाश दिवस में भी करदाताओं की सुविधा खुले रहेंगे न.नि.के सभी कैश काउंटर



प्रथम टुडे जबलपुर:-- नगर निगम द्वारा निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार सभी वार्डो में राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिनके द्वारा अभी तक बकाया करों की राशि जमा नहीं की गयी है उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है।

 

निगमायुक्त प्रीति यादव के निर्देशानुसार करदाताओं की सुविधा के लिए आज शनिवार एवं रविवार अवकाश दिवस में भी सभी कैश काउंटर खुले रहेगें। 

निगमायुक्त  प्रीति यादव ने सभी करदाताओं एवं सभी शासकीय विभागों एवं संस्थाओं के प्रमुखों से भी अपील की है कि सभी करदाता शनिवार एवं रविवार अवकाश के दिन निगम प्रशासन द्वारा प्रदत सुविधा का लाभ उठाकर समस्त बकाया कारों की राशि का भुगतान करें, किरायेदारी दर्ज कराएॅं एवं निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें।

No comments:

Post a Comment