आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले में धारा 153 लागू - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, February 21, 2025

आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिले में धारा 153 लागू


प्रथम टुडे जबलपुर : - आने वाले दिनों में होने वाले त्योहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय की प्रतिवेदन पर जिले में 153 धारा लागू कर दी है।        

 

कलेक्टर दीपक सक्सेना में शहर में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, दिनांक 1,2,3 से रमजान मा प्रारंभ हो रहा है। इसी के साथ  13 ,14 को होली पर्व है। इसी के 30 मार्च से 6 मई तक नवरात्रि पर्व, वही 31 मार्च को ईदुलफितर हैं, हनुमान प्रकोटोत्सव भी 12 अप्रैल को मनाया जाएगा।   
    

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी पर्व शहर में  उल्लास के साथ मनायें और शहर में अमन शांति बनी रहे इसलिए अब कोई भी धार्मिक राजनीतिक आयोजन बिना अनुमति के नहीं मनाए जाएंगे। इसी के साथ डीजे, एवं ऐसे नारे या स्लोगन जो किसी की धार्मिक भावना ऑन एवं जाति एवं वर्गों को ठेस पहुंचाते हैं तो इनके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment