प्रयागराज से लौट रही तूफान गाड़ी बस से टकराई कई लोगों की दर्दनाक मौत - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, February 24, 2025

प्रयागराज से लौट रही तूफान गाड़ी बस से टकराई कई लोगों की दर्दनाक मौत

 


प्रथम टुडे जबलपुर--
  जहां एक और प्रयागराज में नए-नए रिकॉर्ड बना रही है, वही सड़क हादसे भी लगातार नजर में आ रहे हैं।                      आज सुबह करीब 4:30 बजे सिहोरा खितौला थाना अंतर्गत पहरेवा गांव के पास प्रयागराज से लौट रही एक तूफान गाड़ी जो कर्नाटक की बताई जा रही है। यह गाड़ी अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई और इसमें लोगों की मौत के साथ दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।                                 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 4:30 बजे तूफान गाड़ी जिसका नंबर K L .MA 5054 एक पेड़ से टकराने के बाद उलटी दिशा पर आ गई और एक बस से टकरा गई। 
   

       

   इस भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को सिहोरा अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जाता है हादसा इतना भीषण था कि तूफान गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें से उसमें फंसे मृत और घायलों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं जिस बस से दुर्घटना हुई थी उसे कटनी में पकड़ लिया गया है एवं उसके ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment