संजीव नगर थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी नागपुर से गिरफ्तार*। - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, February 24, 2025

संजीव नगर थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी नागपुर से गिरफ्तार*।

       



  प्रथम टुडे जबलपुर :-- संजय नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला शातिर अपराधी अंकित पटेल उर्फ बड्डू को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है। इस अपराधी की तलाश पुलिस बीते कई दिनों से कर रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित पटेल के नागपुर में होने की सूचना क्राइम ब्रांच को मिली थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शैलेश मिश्रा द्वारा एक टीम को गठित करते हुए नागपुर रवाना किया गया। जहां से क्राइम ब्रांच की टीम इस शातिर अपराधी को नागपुर से गिरफ्तार करके जबलपुर में लेकर आई।                    

प्राप्त जानकारी के अनुसार शातिर अपराधी अंकित पटेल के ऊपर पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बताया जाता है इस शातिर अपराधी पर बलात्कार सहित हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली, तोड़फोड़, आर्म्स एक्ट सहित 27 अपराध पंजीबद्ध थे।
 NSA की कार्यवाही 

 थाना प्रभारी संजीवनी नगर ने बताया अंकित पटेल के स्वच्छंद घूमने से क्षेत्र में अशांति एवं अपराध की संभावनाओं को देखते हुए। अंकित पटेल को एनएसए के तहत गिरफ्तार करके चल भेजा गया।

No comments:

Post a Comment